Uttarakhand Latest News: लोकसभा चुनाव में रहेगा देश का सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली

Uttarakhand Latest News राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने आज देहरादून में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी से वार्ता करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली मांग को प्रमुखता से रखा जाए।

Uttarakhand Latest News राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिक अब करारा जवाब देने के लिए तैयार है, बी पी सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य कार्मिक राज्य है उत्तराखंड राज्य का आजीविका का मुख्य साधन सरकारी कर्मचारी है उत्तराखंड राज्य में गुजरात राज्य की तरह उद्योग स्थापित नही है। यहां रोजगार के रूप में सिर्फ सरकारी नौकरी है और उत्तराखंड सरकार पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए सदैव गंभीर नहीं रहती है।

 

Uttarakhand Latest News धामी सरकार से पुरानी पेंशन बहाली मांग के विषय में बात करते है। तो धामी जी केंद्र सरकार की तरफ इशारा करते हुए पल्ला झाड़ देते है। जबकि उत्तराखंड राज्य में यूसीसी कानून व्यवस्था की इतनी जल्दी बाजी दिखाई धामी सरकार ने जिसकी उत्तराखंड राज्य में इतनी जरूरत थी नही बी पी सिंह रावत ने कहा है कि धामी सरकार जब यूसीसी कानून व्यवस्था लागू कर सकती है तो पुरानी पेंशन क्यों नही।

 

Uttarakhand Latest News राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि मोदी सरकार ने देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली को नजरंदाज किया है इसका खामियाजा लोक सभा चुनाव में भुगतना होगा।

 

 

आज शैलजा कुमारी के साथ वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो सबसे पहले पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय होगा।

 

ये भी पढ़ें: Haldwani Violence: बनभूलपुरा में हुए अग्निकांड में छह करोड़ की संपत्ति जलकर हुई राख, जानिए नुकसान के आकलन की रिपोर्ट

 

Uttarakhand Latest News बी पी सिंह रावत ने कहा है कि देश के शिक्षक अधिकारी कर्मचारी डाक्टर नर्स इंजीनियर पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी बैंक कर्मी सफाई कर्मी सभी एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए जन जागरण कार्यक्रम पूरे देश में शुरू करेगे जिससे देश की जनता को पुरानी पेंशन बहाली मांग से जोड़ा जाएगा।

आज की वार्ता में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत जी देहरादून अध्यक्ष मक्खन लाल शाह जी नवानी जी केदार सिंह जी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *