UTTARAKHAND LATEST NEWS स्कूल एकेडमी केरला द्वारा कोट्टयम के मॉल ऑफ जोई (केरला) में राष्ट्रीय शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई।
UTTARAKHAND LATEST NEWS जिसमें देश भर से आए नवाचारी शिक्षकों ने राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए।
सर्वप्रथम स्वस्तिवाचन की मधुर ध्वनि के साथ ही विधायक श्री चांडी उमेन एवं आयोजक श्री-मोइद्दीन शाह एवम् संचालक सहनाज शाह(स्कूल एकेडमी ऑफ केरला) स्कूल पत्रम, एवम् जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुवेश सुधाकरन द्वारा दीपक प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
समारोह के तहत समस्त भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों में शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को एकेडमी द्वारा स्थानीय विधायक के सहयोग से प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
UTTARAKHAND LATEST NEWS कार्यक्रम में उत्तराखंड की ओर से निम्न शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
टिहरी गढ़वाल – श्रीमती नंदी बहुगुणा ,श्रीमती सरोज बाला सेमवाल,श्रीमती विशंबरी भट्ट
श्रीमती तेजोमही बधानी और श्री संतोष व्यास
पौड़ी गढ़वाल – श्रीराजीव थपलियाल,श्रीकमलेश बलूनी, श्रीमती सन्तोष बलूनी,श्री विनोद रावत,श्री रविन्द्र कुमार और श्रीमती सरिता मैन्दोला।
संस्कारशाला की सचिव श्रीमती शकुन्तला व्यास को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के समारोहों के बाद हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।