गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों में 10 किलोमीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट अंकित कुमार सम्मानित करते मंत्री गणेश जोशी
एक नवंबर को गोवा में राष्ट्रीय खेल में 10 किलोमीटर की रेस में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की थी।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शुक्रवार को कैंप कार्यालय में बीते दिनों नवम्बर माह में गोवा में हुए आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में 10 किलोमीटर की रेस में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले उत्तराखंड के अंकित कुमार ने भेंट की। गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में रेस में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले उत्तराखंड के अंकित कुमार ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंट की। इस दौरान मंत्री जोशी ने एथलीट अंकित कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने अंकित को पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने एथलीट अंकित कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। मंत्री ने 37वें राष्ट्रीय खेल में 10 किलोमीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी ओर उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की। गौरतलब है कि 01 नवम्बर को गोवा में चले 37वें राष्ट्रीय खेल में 10 किलोमीटर की रेस में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की। अंकित मूल रूप से पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी हैं।