Uttarkashi Tunnel Rescue: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे और मजदूरों का हालचाल जाना, सीएम धामी ने मजदूरों को एक-एक लाख के चेक दिए, कुछ ही देर में सभी मजदूर एम्स अस्पताल भेजे जायेंगे।
Uttarakashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की दुआएं कबूल हुईं। ऑपरेशन सिलक्यारा के तहत जब आखिरी मजदूर ने टनल से बाहर आकर खुली हवा में सांस ली तो देश और दुनिया में बदलते उत्तराखंड का संदेश भी गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर मुख्यमंत्री धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें: DEHRADUN: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने जीबी सिंड्रोम वायरस से पीड़ित मरीज़ को नया जीवन दिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे उत्तरकाशी, जाना मजदूरों का हालचाल
Uttarakashi Tunnel Rescue: मजदूरों का हालचाल जानने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। यहां से वह सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के लिए रवाना होंगे। जहां सभी श्रमिकों को सहायता राशि के चेक वितरित किए जाएंगे। इसके बाद सभी श्रमिक मुख्यमंत्री के साथ ही हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।