Vikasnagar: युवक ने पीट अपने ही पिता को इस दौरान दोनों समुदाय के बीच जमकर हुए हंगामा।

 

एक समुदाय का युवक अपने पिता को पीट रहा था। मौके पर मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया। आरोप है कि इससे गुस्साया युवक अपने घर से चाकू लेकर आया और हवा में लहराना शुरू कर दिया। दूसरे समुदाय का आरोप है कि इस दौरान एक युवक को चाकू लग गया हें। पिता को पीट रहे युवक को रोकने पर विवाद हो गया। दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा होने लगा। आपको बता दे बवाल में एक युवक घायल हो गया।

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर बितर किया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसपास के थानों-चौकियों से पुलिस बल बुलाकर अस्पताल और घटना स्थल पर तैनात किया गया है।शनिवार देर रात मुख्य बाजार में एक समुदाय का युवक अपने पिता को पीट रहा था। मौके पर मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया। आरोप है कि इससे गुस्साया युवक अपने घर से चाकू लेकर आया और हवा में लहराना शुरू कर दिया। दूसरे समुदाय का आरोप है कि इस दौरान एक युवक को चाकू लग गया।आरोप है कि इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकान पर खड़े एक अन्य युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर किसी तरह युवक को बचाया।पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। यहां दूसरे समुदाय के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग चाकू लहराने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे रहे। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि समीर निवासी मुस्लिम बस्ती घायल हुआ है। मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान करीब आधा दर्जन युवकों को चोटें आईं। यह युवक भी उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय उन पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया। घटना के बाद चाकू लहराने का आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं, मामला बिगड़ता देख युवक का पिता भी नजर बचाकर निकल गया। पुलिस उन्हें आसपास ढूंढती रही, लेकिन कोई नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *