Blood Camp बाल भारती मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर- 29 सितंबर 2024
Blood Camp विमला-कुन्दन सेवाग्राम की ओर से रविवार, 29 सितंबर 2024 को बाल भारती स्कूल मोटाढाक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है l रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान द्वारा ही दूसरे जरूरतमंदों लोगों को नया जीवन दे सकते हैं।
Blood Camp रक्त के अभाव मे हमारे देश के हजारों जरुरतमन्द रोगी रोजाना मौत के शिकार हो जाते हैं। रक्तदान का महत्व तब पता चलता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। रक्तदान करने से कोई हानि नहीं होती है वरन रक्तदाता को आत्म संतुष्टि एवं कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। रक्तदान करने वाले महान ही नहीं, जरूरतमंदों के भगवान भी होते हैं।
Blood Camp रक्तदान हेतु 18 से 60 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 45 किलोग्राम से अधिक है। वह रक्तदान कर सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सक्षम रक्तदाताओं को हर तीन माह में 300 ग्राम रक्तदान करना चाहिए। विमला-कुन्दन सेवाग्राम, बाल भारती परिवार, आधारशिला रक्तदान समूह एवं कोटद्वार के सभी सामाजिक संगठनों का प्रयास है कि सभी स्वस्थ व्यक्ति मानवसेवा भाव से “जीते जी रक्तदान – मृत्योपरांत अंगदान” अभियान हेतु स्वयं संकल्पित होकर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सहभागिता निभाएं।
बाल भारती स्कूल मे आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान-महादान शिविर मे सभी स्वैच्छिक रक्तदातों एवं रक्तप्रेरकों की सहभागिता का सादर अभिनंदन है l