पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को नए सेना प्रमुख के नाम का ऐलान कर दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को नया सेना प्रमुख बनाया गया है। वह 29 नवंबर को रिटायर होने वाले जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। पाकिस्तान में इन दिनों सियासी संकट गहराया हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान चुनाव की मांग लेकर सरकार से भिड़े हुए हैं। हालांकि मुनीर का नाम आगे करके शहबाज शरीफ ने सेफ गेम खेल दिया है। हालांकि असीम मुनीर को इमरान खान का विरोधी माना जाता है। इस लिहाज से इमरान के लिए यह बुरी खबर है।
इमरान खान ने हर कोशिश की कि जनरल बाजवा के बाद मुनीर को सेना की कमान ना दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि तब तक नए आर्मी चीफ का ऐलान ना किया जाए जब तक कि चुनाव ना हों और नई सरकार ना बने। इमरान खान चाहते थे कि जनरल बाजवा का ही कार्यकाल बढ़ा दिया जाए। हालांकि इमरान खान का यह प्रयास पूरी तरह से विफल हो गया और लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को सेना की कमान सौंप दी गई। सत्ताधारी पार्टी मुस्लिम लीग नवाज का कहना है कि मुनीर ही इमरान खान को सही जवाब दे सकते हैं.