यूपी सरकार इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जमीनों को फ्री होल्ड करने की नई नीति जल्द लाने जा रही है। नई नीति में 20 हजार वर्ग फीट तक की जमीनों को ही फ्री होल्ड करने की संस्तुति की गई है। फ्रीहोल्ड शुल्क 10 से 15 फीसदी लेने की बात कही गई है। उच्च स्तर पर इस पर सहमति के बाद कैबिनेट से इस प्रस्ताव को मंजूर कराया जाएगा।
शहरी क्षेत्रों में स्थित इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीनों को फ्री होल्ड करने के लिए अभी तक कोई स्पष्ट नीति नहीं है। शासनादेश के आधार पर इन जमीनों को अभी तक फ्री होल्ड किया जा रहा था। प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने आवास बंधु के निदेशक की अध्यक्षता में समिति बनाते हुए संस्तुतियां देने को कहा था। समिति ने अपनी संस्तुति दे दी है। नई संस्तुतियों पर शासन स्तर पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही इसे अंतिम रूप देने की तैयारी है।
संस्तुति में कहा गया है कि ऐसी भूमि जो सभी प्रीमियम जमा करने के बाद आवंटित की गई है उसे आवेदन की तिथि पर प्रभावी सर्किल रेट 15 फीसदी लेकर फ्री होल्ड किया जाएगा। लेकिन ऐसी भूमि जो आशंकि प्रीमियम या लीज रेंट पर आवंटित है उसे फ्री होल्ड करने के लिए आवदेन की तिथि को प्रभावी सर्किल रेट पर संपूर्ण पैसा जमा कराने पर फ्री होल्ड करने की संस्तुति की गई है। आंशिक प्रीमियम पर पट्टे पर आवंटित भूमि के मामलों में समानुपातिक धनराशि को कम करते हुए शेष बचे पैसे को आवेदन की तिथि से प्रभावी सर्किल रेट से गणना करते शुल्क लेकर फ्री होल्ड किया जाए।