उत्तरकाशी के पुरोला में 15 जून को होने वाली महापंचायत को लेकर सरकार सख्त हिन्दूवादी संगठनों ने खोला मोर्चा विहिप बजरंग दल का नया एलान।

उत्तरकाशी के पुरोला में 15 जून को होने वाली महापंचायत पर पुलिस का सख्त रवैया के बाद ग्राम प्रधानों का संगठन बैकफुट पर आ गया है। लेकिन अब विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिन्दुवादी संगठन खुलकर सामने आए हैं। उन्होने कहा कि हम लव जिहाद के विरूद महापंचायत करेंगे।

स्थाई प्रशासन ने साफ कहा,  कि वह ऐसी गतिविधि की अनुमति बिल्कुल नहीं देंगें। और आवश्यकता पडनें पर धारा 144 भी लगाई जा सकती हैं। दूसरी तरफ देहरादून में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा 18 जून को महापंचायत का ऐलान किया गया हैं। पुरोला के ग्राम प्रधानों के संगठन द्वारा 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया गया था। लेकिन सरकार का सख्त रवैया देखकर मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया।

ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने आज एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा,  कि महापंचायत को लेकर प्रधान संगठन द्वारा किसी प्रकार की अगुवाई नहीं की जाएगी । क्षेत्रीय हित में वह जनता के साथ हैं। महापंचायत में अगर किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन होता है, तो उसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *