उत्तराखंड में उत्तरकाशी से एक वीडियो सामने आया है जहाँ सड़क के ऊपर पहाड़ से आए मलबे को पार करने की कोशिश में एक टैंपो फंस गया, फिर पहाड़ से अधिक मलबे के आने से वाहन खाई में गिर गया।
उत्तरकाशी में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से मनेरी डैम के पास भूस्खलन की चपेट में आकर एक टैम्पो वाहन नदी में जा गिरा, वाहन में चालक के अतिरिक्त कोई और नही था जिसने कूद कर अपनी जान बचाई।
मानसून के इस मौसम में पहाड़ों पर भारी बारिश का दौर जारी है। इन इलाकों में भारी बारिश के चलते पहाड़ खिसकने यानी लैंड स्लाइड की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। कई ऐसी घटनाएं देखी जाती हैं, जब पहाड़ से मलवा सड़क पर आ जाता है और सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही अवरुद्ध हो जाती है। पहाड़ों से गिरने वाले मलवे की वजह से पहाड़ों में भारी नुकसान की खबरें भी अक्सर आती रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो प्रकृति की शक्ति को दर्शाता है।