विश्व प्रसिद्ध चारधामो में से प्रसिद्ध धाम केदारनाथ धाम है जहाँ हर साल के मुताबिक यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता रहता है वही आज शीतकाल के लिए बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए है। 17 नवंबर को बाबा केदार छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।
केदारनाथ धाम के कपाट आज भैयादूज के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए गए। इस दौरान बाबा केदार के जयकारों से धाम गूंज उठा। मंगलवार को केदारनाथ में बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ भंडारगृह से मंदिर के सभामंडप में विराजमान कर दिया गया था।