एलआईसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली के अशोक नगर से एलआईसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है दरअसल देहरादून में राजेंद्र नगर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ एक युवक ने पॉलिसी मेच्योरिटी के नाम पर 43 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ठग है। व्यक्ति की शिकायत पर इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई इसके बाद एसटीएफ की टीम में साक्ष्यों को जुटाकर जांच शुरू कर दी और आखिरकार एसटीएफ ने ठगी करने वाले अभियुक्त अजीत कुमार को दिल्ली के थाना अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्त के पास से 6 मोबाइल फोन आधा दर्जन सिम कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड और डीएल के साथ-साथ 47 हजार रूपए नगद, दो रजिस्टर और एक चेक बुक बरामद की गई है।
एसएसपी एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अजीत के अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है जबकि धोखाधड़ी से संपत्ति कैसे अर्जित की गई है इसका भी पता लगाया जा रहा है।