उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी बीती देर रात बाजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई . घटना में हरीश रावत और चालक घायल हो गए. जिन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे,

जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हादसे में हरीश रावत की फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ. जैसे ही कांग्रेसजनों को हरीश रावत की गाड़ी के हादसे की सूचना मिली वे काशीपुर की ओर दौड़ पड़े. बताया जा रहा है कि बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत हल्द्वानी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. जिसके तुरंत  बाद वह अपनी फॉर्च्यूनर से हल्द्वानी से काशीपुर के लिए जा रहे थे. बाजपुर से गुजरते समय अचानक उनका वाहन सीमेंट से बने डिवाइडर से जा टकराया.

बताया जा रहा है की हादसे में हरीश रावत समेत चालक को हल्की चोटें आईं है. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया . इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है हादसे में गाड़ी को काफी क्षति पहुंची है. वहीं पूर्व सीएम की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने फिलहाल किसी भी खुली चोट व बड़ी चोट लगने से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम की गाड़ी टकराने के बाद भी वाहन के एयर बैग नहीं खुले.

फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अपने सारे टेस्ट करवाने के बाद देर रात्रि अपने होटल के लिए निकल गए थे. इस दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ साथ वाहन चालक और उनके गनर बाल बाल बचे. ओवरटेक करते समय गलत दिशा में आ रहे टेंपो को बचाने के प्रयास में गाडी डिवाइडर से जा टकराई.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *