उत्तराखंड: गढ़वाली हिन्दू युवक के सालो से कमरे में बंद होकर नमाज पढ़ने की असली वजह का देहरादून एसएसपी ने किया खुलासा

देश भर में आजकल धर्म विशेष को लेकर बहुत सी ख़बरे सामने आ रही है। इसी बीच उत्तराखंड राज्य की धामी सरकार धर्मान्तरण को लेकर कठोर कानून बनाने की तैयारियों में है।

राजधानी देहरादून से जहाँ एक गढ़वाली हिन्दू युवक के इस्लामिक विचारधारा से जुड़ने की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

अब ये विषय सोचने को मजबूर कर देता है कि इस देवभूमि में ये कैसा मंज़र सामने आने लगा है। जिसमे एक युवक का मुस्लिम धर्म के प्रति आकर्षण देखने को मिल रहा है।

ये खबर देहरादून स्थित डोईवाला से है, जहाँ मिश्रित आबादी रहती है। ज्यादातर लोग खेती किसानी और व्यापार से जुड़े हैं। ऐसे में शहर के करीब ही एक पहाड़ी मूल के युवक का इस्लामिक विचारधारा से जुड़ना और घरवालों का खुद पुलिस में मामला पहुँचाना बताता है कि दरअसल मामला कितना गंभीर हो चुका था। यहाँ लड़का लड़की के प्रेम प्रसंग की पेचीदगी नहीं बल्कि एक लड़के का मुस्लिम धर्म के प्रति आकर्षण का है।

एसएसपी देहरादून ने बताया कि क्रिप्टो में ऑनलाइन ट्रेडिंग करते-करते डोईवाला का वैभव बिजलवान इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया। वह तीन-चार साल से घर से बाहर तक नहीं निकला है। ऑनलाइन इस्लामिक साहित्य पढ़ने और कुछ ग्रुपों से जुड़कर उसका मूल धर्म से इतना मोह भंग हुआ कि पिता के टोकने पर मारपीट करने लगा, साथ ही एसएसपी ने बताया कि इस बीच कुछ लोग उसके पाकिस्तान से संपर्क होने की बात भी कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस जांच में अभी तक ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है।

वैभव का लैपटॉप कब्जे में लिया गया है। उससे पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस के अनुसार वह डिप्रेशन में लग रहा है। उसके पिता उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाह रहे थे लेकिन वो अपने घरवालों के साथ मारपीट करने लगा।

युवक के लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री भी मिली है। यह चैनल कहां के हैं और कौन इन्हें चला रहा है, पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

कही न कही देवभूमि भी उसी तपिश का शिकार होती जा रही है। जिसकी आंच देश के अलग अलग शहरों से उठती नज़र आ रही है। क्या उत्तरकाशी और क्या देहरादून घटनाए शामिल हैं। अब सोचने का विषय है कि इस देवभूमि में ये कैसा मंज़र सामने आने लगा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *