मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘साइबर एनकाउंटर्स’ पुस्तक का लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित एक स्कूल में पुस्तक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ का लोकार्पण किया है, बता दें कि ये किताब डीजीपी अशोक कुमार और पूर्व डीआरडीओ वैज्ञानिक ओ.पी. मनोचा ने लिखी है, गौरतलब है कि डीजीपी अशोक कुमार और पूर्व डीआरडीओ वैज्ञानिक ओपी मनोचा की लिखी ये किताब, ऑनलाइन अपराधियों के साथ पुलिस की भिड़ंत की सच्ची कहानियों पर आधारित है।
मौजूदा वक्त में में बढ़ते साइबर क्राइम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को कैसे बचाया जा सके ऐसी तमाम ट्रिक्स का ज़िक्र भी इस किताब में किया गया है। आपको मालूम हो कि इस मौके पर पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, एसीएस राधा रतूड़ी समेत पुलिस प्रशासन से जुड़े कई आला अफसरान समेत कई स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इस किताब का पहला संस्करण अंग्रेजी भाषा में हाल ही में दिल्ली में लाॅन्च किया गया था। अंग्रेजी भाषा में पुस्तक लॉन्च होने के बाद 10 दिन में इस पुस्तक ने अमेजन पर पहला स्थान हासिल किया था और आज इस शानदार किताब का हिंदी भाषा में संस्करण भी आ गया है ताकि हिंदी पाठकों को किताब पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो।