उत्तराखंड: हेली सेवाओं की मनमानी से यात्रियों को हो रही परेशानी

हेली सेवाओं की मनमानी से यात्रियों को हो रही परेशानी

उत्तराखंड देवभूमि के नाम से विश्व प्रसिद्ध है प्रत्येक साल यहां लाखों श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करने आते हैं। वही चार धाम की यात्रा को सुगम और सफल बनाने के लिए शासन और प्रशासन स्तर पर लगातार काम किया जा रहा है।

वही जब बात आती है चार धाम यात्रा में हेली सेवाओं की तो लोगों में इस सेवा को लेकर काफी आक्रोश दिखता है। आपको बता अच्छी केदारनाथ धाम में हेली सेवाओं की मनमानी लगातार बढ़ते ही जा रही है, लेकिन शासन प्रशासन से लेकर नागरिक उड्डयन विभाग कंपनियों पर नियंत्रण नहीं लग पा रहे हैं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा की ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद हेलीकॉप्टर से केदारनाथ दर्शन के लिए लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार वीआईपी कभी केदारनाथ के मौसम की बात कह कर ऑनलाइन बुकिंग को रद्द कर पेमेंट को लौटा दिया जाता है। जिससे दूर दराज के राज्यों और विदेशों से आए हुए श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस बात जब सचिव डीजीसीए सी रविशंकर से बात हुई तो उन्होंने कहा की टिकट के ऊपर ही सारे रूल एंड रेगुलेशन लिख दिए जाते हैं साथ ही साथ अकस्मात कैंसिल और पैसे रिफंड की बात भी टिकट में ही लिखा रहता है। लेकिन सचिव डीजीसीए ने इस समस्या के समाधान की बात तो नहीं की हां समस्या से पलड़ा झाड़ते हुए जरूर नजर आए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *