कांवड़िये के लिए देवदूत बना SDRF जवान, मौत के मुंह से खींच लाया जिंदगी

हरिद्वार कांगड़ा पुल के पास घाट पर नहाते समय एक कांवडिया गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। घाट पर पूर्व से तैनात SDRF के जवान अपर उप निरीक्षक दीपक मेहता जिनके द्वारा नदी में राफ्ट के माध्यम से रैकी की जा रही थी, उन्होंने अन्य कांवड़ियों की चीखपुकार सुनकर डूबते कांवड़िये को बचाने के लिए तुरन्त नदी में छलांग लगा दी।

SDRF जवान दीपक मेहता द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए तत्काल डूबते कांवड़िये तक पहुँचकर उसे नदी के तल से खींचकर रेस्क्यू किया गया। एक क्षण की भी देर प्राणघातक सिद्ध हो सकती थी। कांवड़िया बेसुध अवस्था में था। SDRF जवान द्वारा आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर उसका जीवन सुरक्षित किया गया।

उक्त कांवड़िये के साथियों द्वारा उसका जीवन सुरक्षित किये जाने के लिए SDRF उत्तराखण्ड पुलिस का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *