जीबी पंत इंजिनियरिंग कॉलेज की इलेक्ट्रीकल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की आत्महत्या के मामले शासन ने जीबी पंत इंजिनियरिंग कॉलेज घुडदौडी के निदेशक डॉ. वाई सिंह तथा इलेक्ट्रीकल विभाग के मौजूदा विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के गौतम पर कार्यवाही करते हुए दोनों को पद से हटा दिया है।
25 मई को असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट ने अलकनंदा नदी में छलांग मार दी थी।उपचार के दौरान बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया जहां उपचार के दौरान मनीषा भट्ट ने दम तोड़ दिया था। मनीशा भट्ट के परिजनों जीबी पंत इंजिनियरिंग कॉलेज घुडदौडी के निदेशक डॉ.वाई सिंह तथा इलेक्ट्रीकल विभाग के मौजूदा विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के गौतम पर मानसिक उत्पीडन व आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस सबंध में परिजनों ने कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज करवाया। जिसके बाद जिलाधिकारी पौडी की रिपोर्ट मिलने के बाद शासन में मामले की गम्भीरता को देखते विपिन त्रिपाठी कुमांउ प्रौद्यौगिक संस्थान द्वाराहाट व ऐ के. गौतम को सीमान्त प्रौद्यौगिक संस्थान पिथौरागढ संबद्ध कर दिया है।