कोटद्वार में मालन नदी पर बीच से टूटे पुल की मरम्मत करना मुश्किल है। इस पुल के अन्य पिलर भी झुक चुके हैं। इससे अब इसे पूरी तरह गिरने का खतरा है। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की टीम टूटे पुल की तकनीकी जांच करेगी। आम लोगों की सुविधा के लिए टूटे पुल के समीप ही ह्यूम पाइप से वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने सरकारी आवास पर कोटद्वार क्षेत्र में आपदा से नुकसान को लेकर आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मालन नदी पर पुल टूटने की घटना पर नाराजगी जताई। कहा, आपदा प्रबंधन की लापरवाही और अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण पुल टूटा है। जिससे कोटद्वार क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।