देशभर में लव जिहाद की घटनायें बढती जा रही हैं। जिसके चलते मुख्यमन्त्री ने सख्त कार्यवाही की हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश को सॉफ्ट टारगेट नही बनने देंगे।
मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तरकाशी चमोली देहरादून समेत कई राज्यों में सख्त कार्यवाही की गई हैं। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड कोई सॉफ्ट टारगेट नहीं हैं। यहां लव जिहाद जैसी कोई भी घटनाएं नहीं होने देंगें। उन्होने शुक्रवार को और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही लव जिहाद की घटनाओं की रिपोर्ट मांगी।
उन्होने पुलिस महानिदेशक को लव जिहाद के मामले में सत्यापन अभियान को कडी और तेजी के साथ चलाने के निर्देश दियें हैं। कहा कि अभियान समय -समय पर जारी रही और यदि कोई संदिग्ध पकड में आए, तो उसकी जांच को लेकर सख्त कार्यवाही पर ध्यान दिया जायेंगा। बैंठक के बाद पत्रकारों से वार्तालाप में मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश में पिछलें कुछ महीनों से लव जिहाद की काफी घटनायें सामने आ रही हैं।
इसकी वजह के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि धर्मान्तरण कानून लाने के बाद से ही ऐसे मामलों में बढोत्तरी हुई हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों से जनसांख्यिकी बदलाव हुआ हैं। राज्य में किसी भी तरह के संदिग्ध लोगों को आने से रोकने के लिए पुलिस को दोबारा सत्यापन अभियान चलानें के निर्देश लिए गए हैं। कहा कि लव जिहाद जैसे मामलों पर सख्त से सख्त र्काएवाही की जाएगी।