देहरादून पहुँचे बाबा बागेश्वर, कहा देहरादून में जल्द भक्तों के साथ गुजारेंगे 5 दिन और बड़ी संख्या में भक्तों की लगेगी अर्जी
भक्तो को लम्बा इंतजार करने के बाद देर रात राजधानी देहरादून में भक्तो के बीच पहुचे बाबा बागेश्वर। भक्तो की भारी संख्या के साथ बाबा बागेश्वर ने परेड ग्राउंड में लगे दरबार से बड़ी बात कही…. हजारों की संख्या में जुटी भीड़ को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह जल्द ही देहरादून आएंगे और 5 दिन भक्तों के साथ देहरादून में गुजारेंगे। बताते चलें कि देर शाम तकरीबन 8:00 बजे बाबा बागेश्वर ने देहरादून परेड ग्राउंड में एकत्रित हुई हजारों की संख्या में भक्तों की जुटी भीड़ को दर्शन दिए। ढोल दमाऊ की थाप पर बाबा का भव्य स्वागत हुआ। जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का लंबा तांता लगा रहा, दूर दराज से भक्त देहरादून के परेड ग्राउंड बाबा के दर्शन के लिए पहुँचे और दर्शन किये
देहरादून में पहली बार बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगाया गया। जिसके लिए सभी तैयारियां पहले ही कर ली गई। सैकड़ो की संख्या में भक्त दर्शन के लिए जुटे बाबा बागेश्वर पहले जौलीग्रांट पहुँचे जहाँ से सीएम आवास पहुचने के बाद कुछ देर बाद परेड ग्राउंड में आयोजित दरबार के लिए रवाना हुए ….. छोटे छोटे बच्चे बाबा के दर्शन के लिए पहुँचे…. वही दरबार सजने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी बाबा के साथ दरबार मे शामिल हुए, इस दौरान सुबह से बाबा के इंतज़ार में जुटी भीड़ बाबा को देखने उमड़ी भक्तों की माने तो उन्हें दरबार मे आने से सुकून मिला।
श्रद्धालुओ ने लगाए जय श्री राम के जयकारे
बाबा बागेश्वर के दर्शन के लिए लोगों में दीवानगी देहरादून मे दिखाई दी …जहां बाबा के पहुंचने के बाद लोगों ने जय श्री राम के नारे लागए…जिसके बाद अर्जी लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। देर रात तक अर्जी लगाने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान देहरादून सहित दूर दूर से आये भक्तों की अर्जियां लगी। एक के बाद एक लोग उनके पास पर्ची लेकर पहुचने लगे। बाद में बाबा बागेश्वर ने दरबार मे भक्तों को सामूहिक अर्जी लगवाई। बताते चले कि देहरादून में श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहला दरबार लगा। कार्यक्रम में भक्तों का जबरदस्त सैलाब उमड़ा जिसको देखते हुए बाबा ने देहरादून मे भक्तों के लिए 5 दिन देहरादून में बिताने की बात मंच से कही।