द्विवार्षिक महाधिवेशन 2023-24 की विधिवत अधिसूचना में महाधिवेशन निम्न प्रस्ताव लाये जाएंगे |

द्विवार्षिक महाधिवेशन 2023-24 की विधिवत अधिसूचना

उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के संविधान में वर्णित नियमों प्राविधानों और भारतीय संविधान में लिखित लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत दल के वरिष्ठ नेता श्री जय प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व / अध्यक्षता में दल का खुला महाधिवेशन 24-25 जुलाई 2023 को मसूरी देहरादून में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें नई कार्यकारणी का गठन किया जाना प्रस्तावित है। इस महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए श्री देवेन्द्र कण्डवाल को संरक्षक बनाया गया है, मातृशक्ति की प्रतीक दल की वरिष्ठ नेत्री राज्य आन्दोलनकारी श्रीमती प्रमिला रावत (एडवोकेट) को महाधिवेशन के लिए मुख्य संयोजक बनाया गया है महाधिवेशन में निम्न प्रस्ताव लाये जाएंगे |

यह कि दल के वर्तमान संविधान वर्णित समस्त पदों पर चयन / चुनाव होंगे। यह कि दल के संविधान में अवश्य शब्दों को घटाया अथवा बढ़ाये जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।

यह कि दल का वर्तमान संविधान में कई खामियां नजर आ रही है, संविधान की पुनः समिक्षा कर सुलभ-सरल एंव ठोस रूप लाया जाएगा।

यह कि दल के पदाधिकारियों के चयन / चुनाव एवं कर्तव्यों के लिए संविधान में विशेष प्राविधान किया जाएगा । यह कि वर्तमान में दल में धन का जन्मदस्त दुरुप्रयोग हो रहा है। इसको रोकने के लिए भारतीय संविधान में वर्णित जन-धन दुरुप्रयोग अधिनियम के तहत दुरुप्रयोग करने वालों के खिलाफ ठोस न्यायिक कार्यवाही की संस्तुति दी गई हैं। यह कि महाधिवेशन में राज्यहित के लिए आगामी दो वर्षों के लिए जन-संघर्ष के प्रस्ताव लाया जायेगा ।

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *