पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने शहर की नालियों व रास्तों को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानूसन के चलते बारिश के कारण शहर की नालियां चोक हो जाती है।लिहाजा नगर पालिका नालियों व रास्तों के साफ- सफाई पर विशेष ख्याल रखें।
शुक्रवार को पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम सिर पर हैं। ऐसे में शहर बारिश के पानी सड़क पर जमा होता है। उन्होंने नगर पालिका को जलभराव के निपटने के इंतजाम करने के कहा। इसके अलावा शहर की तमाम नालियों व रास्तों में साफ- सफाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत करने के अलावा पौड़ी बस अड्डे के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने निर्देश दिए। जलसंस्थान को पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका गौरव भसीन, ईई एनएच निर्भय सिंह, जलसंस्थान से एई सोहन सिंह जेठुड़ी, रवि कुमार, आदि मौजूद रहे।