प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश से आपदा जैसे हालातों का सामना करने के लिए सरकार ने सेना से मदद मांगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचकर अफसरों से इसकी जानकारी ली। इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू, एसीएस राधा रतूड़ी, सचिव आपदा रंजीत सिन्हा, सचिव सीएम विनय शंकर पांडे, आर मीनाक्षी सुंदरम, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने भारी बारिश के बाद हुए नुकसान और तैयारियो पर जानकारी ली और सीएम अफसरों से दो टूक कहा कि इस समय आपदा जैसी स्थिति है। ऐसे में नियम छोड़कर आउट ऑफ वे जनता की मदद करनी है। आपदा राहत के तहत आर्थिक मदद, खाद्य सामग्री पर लोगो को मदद मिले। सीएम धामी ने कहा कि आपदा में फंसे परिवारजनों को तत्काल मदद पहुंचाए। फूड पैकेट की अविलंब व्यवस्था भी की जाय। हरिद्वार में भारी बारिश से बने हालातो का जायजा लेने के लिए सीएम ने सचिव आपदा को हरिद्वार जाने के निर्देश दिए। सचिव आपदा रंजीत सिन्हा ने हरिद्वार में भारी बारिश से उपजे हालातों के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि हरिद्वार के कई क्षेत्रों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है।