मृत बाघिन का शव मिला राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में, चिकित्सकों ने बताई प्राकृतिक मौत।
राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में मृत पडा मिला बाघिन का शरीर। राजाजी प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को जला दिया गया। चीला रेंज की टीम रोजाना की तरह जंगल में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को एक बाघिन चीला बीट में मृत मिली। जिसकी जानकारी टीम ने रेंजर शैलेष घिल्डियाल को दी।
सूचना मिलने पर वें टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सूचना राजाजी प्रशासन के उच्चाधिकारियों को दी। राजाजी टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉ0 राकेश नौटियाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम ने बाघिन के शव का पोस्टमॉर्टम किया। रेंजर ने बताया कि बाघिन की उम्र लगभग 15 साल होगी। उसकी प्राकृतिक मौत हुई है।