मंगलवार देर रात को उत्तराखंड में हुई बारिश के बाद सुबह मौसम रहा साफ ।दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने फिर बदली करवट।यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्र में तेज गर्जना और हवा के साथ हुई बारिश ।
यमुनोत्री धाम के पुरोहित मनमोहन उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम में लगातार दो घंटे से बारिश हो रही है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। धाम में भारी बारिश के चलतें श्रद्धालु अलग.अलग जगहों पर रुककर आगे बढ़ रहे हैं।
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशीए चमोलीए रुद्रप्रयागए बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं.कहीं गरज.चमक के साथ बारिश हो सकती है। और दून में आंशिक रूप से बादल छाने का अनुमान है। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहींए मैदानी इलाकों में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।