उत्तरकाशी जनपद के पहाड़ी इलाकों में रात को बर्फबारी हुई है जनपद के गंगोत्री यमुनोत्री हर्षिल आदि क्षेत्रों में हुई सीजन की पहली बर्फबारी से स्थानीय काश्तकारो में खुशी की लहर है। उत्तरकाशी जिला चारों तरफ से पहाडियों से ढका होने के कारण लम्बे समय से शीतलहर झेल रहा था। अब बर्फबारी होने से शीतलहर कम होने की संभावना है और काश्तकार भी लम्बे समय से बारिश होने की उम्मीद लगाए हुए थे।काश्ततकारों का कहना है कि यहां बर्फबारी सेब के बागानों के लिए अमृत का काम करेगी वहीं स्थानीय होटल व्यवसाय से जुड़े लोग भी बर्फबारी होने से खुश हैं।