वन्दे भारत एक्सप्रेस शताब्दी के किराये से 40 रुपये अधिक देकर पहुंच जाएंगे दिल्ली,

वन्दे भारत एक्सप्रेस शताब्दी के किराये से 40 रुपये अधिक देकर पहुंच जाएंगे दिल्ली,

वंदे भारत एक्सप्रेस का उदघाटन हुआ आज।वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की अपेक्षा 40 रुपये अधिक देकर आनंद विहार तक का सफर कर सकते है। आनंद विहार तक जाने के लिए भी शताब्दी की अपेक्षा 80 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इकोनॉमी क्लास से सफर करने पर देहरादून से हरिद्वार और रुड़की जाने के लिए वंदे भारत में 185 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।

स्टेशन दूरी (किमी) इकनोमिक क्लास कुर्सी यान
देहरादून से हरिद्वार 52 955 540
देहरादून से सहारनपुर 128 1090 600
देहरादून से मुजफ्फरनगर 186 1300 705
देहरादून से मेरठ 242 1495 805
देहरादून से रुड़की 93 980 550
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल 302 1695 900
आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून 302 1890 1065
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *