विदेशी मेहमान रंगे भारतीय संस्कृति में, ऋषिकेश में पगड़ी पहनकर की गंगा आरती,
जी-20 सम्मेलन के लिए आए डेलीगेट्स बुधवार को परमार्थ निकेतन आश्रम में सांध्यकालीन गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा की अलौकिक खूबसूरती देखकर विदेशी मेहमान अभिभूत हो गए और इस मनोरम दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। कई मेहमानों ने आरती का लाइव प्रसारण भी किया।आरती के दौरान आश्रम के ऋषिकुमार आकर्षण का केंद्र रहे।
आरती से पहले ऋषिकुमारों ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद ध्वनि के साथ डेलीगेट्स का स्वागत किया। सभी मेहमानों को मोगरा के फूलों की माला और पगड़ी पहनाई। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग.अलग पगड़ी थी।
परमार्थ निकेतन गंगा घाट पर आकर्षण का केंद्र रंग बिरंगी लाइटें रहीं।आरती स्थल पर लगी फोकस लाइटों ने गंगा की खूबसूरती को बढ़ा दिया। एक के बाद एक प्रकार की लाइटों ने आरती स्थल पर खूबसूरती बिखेर दी।