शहर के परीक्षा ग्रह में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, कवियों ने कविताओं के माध्यम से मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्र से हो रहे पलायन पर भी चिंता जताई।
नगर पालिका परिषद द्वारा ग्रीष्मोत्सव के तहत संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विमल नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कविता पाठ का शुभारंभ डॉ ऋतु सिंह द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया इस मौके पर गिरीश पंत मृणाल, देवेंद्र उनियाल, मनोज रावत अंजुल, डॉ ऋतु सिंह, डॉ आनंद भारद्वाज, प्रमेंद्र नेगी, वीरेंद्र खंक्रियाल, गणेश कुखशाल गणी, कैलाश पंवार, मुरली दीवान, नवीन मियां आदि कवियों ने कविता पाठ किया। सम्मेलन का संचालन कवि विजय कपरवाण द्वारा किया गया। इस मौके पर मौजूद कवियों ने व्यंग्य, कविता तथा गीत, गजलों के जरिए पलायन तथा सामाजिक पहलुओं को भी छुआ। वहीं कवियों ने राजनीतिक व ग्रामीण परिवेश को भी अपनी भावनाओं में बखूबी उकेरा।