शिकारियों के जाल में फंसी बाघिन के मामले में होगी उच्च स्तरीय जांच,

शिकारियों के जाल में फंसी बाघिन के मामले में होगी उच्च स्तरीय जांच,

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में शिकारियों के जाल में फंसी बाघिन के मामले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ;सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू से पूरे मामले की रिपोर्ट की है। वहीं इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक की ओर से मुख्य वन संरक्षक ;नरेश कुमार को जांच सौंपी गई ।

कॉर्बेट में बाघिन के शिकारियों के जाल में फंसने की खबर को अमर उजाला ने मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने वन अधिकारियों को तलब कर पूरे मामले की हकीकत जानी। उन्होंने सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू से रिपोर्ट की है।

शिकारियों की संलिप्ता समेत मामले की हर बिंदु से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन और निर्देश कॉर्बेट को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, यदि किसी भी स्तर पर किसी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। उधरए देर शाम प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक की ओर से इस मामले में मुख्य वन संरक्षक ;सीसीएफद्ध नरेश कुमार को जांच सौंप दी गई। उन्हें जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *