सवा चार घंटे तक पानी को तरसे तीर्थयात्री व्यवस्थाओं का ऐसा हाल हेल्प डेस्क भी नहीं।

चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। सुबह छह बजे पंजीकरण कराने आए यात्रियों को चार घंटे तक पीने के लिए पानी नहीं मिला। करीब 10:15 बजे पानी की आपूर्ति हो सकी। कैंप में व्यवस्थाओं को देखने के लिए सुबह प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद नहीं था।

चारधाम यात्रा में ट्रांजिट कैंप अव्यवस्थाएं कम नहीं हो रही हैं। शनिवार को सुबह छह बजे मध्यप्रदेेश के रतलाम, धार, भिंड, मुरैना और गुजरात के जामनगर के यात्रियों का समूह चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पहुंचा। इन यात्रियों में अधिकांश यात्री अपनी बसों से रातभर सफर करके आए थे।

प्यासे यात्री जब पानी के लिए वाटर कूलर के पास गए तो वहां पानी नहीं मिला। इसके अलावा, वे यात्री भी परेशान हुए जिन्हें शौचालय जाना था क्योंकि वहां भी पानी नहीं था।यात्रियों की इस समस्या को सुनने के लिए कैंप में यात्रा प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं था। गढ़वाल आयुक्त के निर्देश के बावजूद कैंप में अब तक हेल्प डेस्क भी नहीं खोली गई। पानी के लिए भटकते यात्रियों को बाजार से 20 रुपये प्रति लीटर पानी मंगाना पड़ा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *