हरिद्वार और ऋषिकेश में दो मन्दिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, 80 प्रतिशत कम फीसदी के कपडें पहने वाले लोग मन्दिर में नही जा पायेंगे।
हरिद्वार के दक्षेश्वर मन्दिर और ऋषिकेश नीलकंठ महादेव मन्दिर में श्रद्वालुओं के लिए कांवडा मेला शुरू होने से पहलें पंचायती अखाडा महानिर्वाणी की ओर से ड्रेस कोड बनाया गया हैं। कोई भी व्यक्ति छोटे कपडें पहन कर मंदिर में प्रवेश नही कर पायेंगे। मर्यादित कपडें पहन कर आने वाले श्रद्वालुओं को ही मदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी।
अखिल भरतीय परिषद के अध्यक्ष और पंचायती अखाडा महानिर्वाणी के सचिव श्री महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कुछ वक्त पहलें इन दोनो मन्दिरों में अमर्यादित कपडें पहन कर आने वाले श्रद्वालुओं को मन्दिर में प्रवेश के लिए प्रतिबन्ध लगाया था।
उन्होने कहा था कि मंदिरों में मर्यादा बनाए रखने के लिए सबसे पहलें कपडों की मर्यादा होनी जरूरी हैं। कल वृहस्पतिवार को दोनो मंदिरों में कोड तैयार कियें और बैनर लगा दिए। महिला हों या पुरूष कोई भी हों अमर्यादित कपडें पहन कर मन्दिर में प्रवेश नही कर सकेंगे।