हरिद्वार के जरायम में भी जमाने लगा था गैंगस्टर जीवा अपना नाम ,
कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का हरिद्वार में भी जरायम अपना नाम जमा रहा था, जो लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट परिसर में मारा गया । जीवा के शूटर हरिद्वार में सक्रिय रहते थे और जमीन जायदाद के मामलों से लेकर रेलवे पार्सल के अलावा कई बड़े कारोबारियों से भी वसूली करते थे।
जीवा के इशारे पर हरिद्वार में प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने आए शूटरों ने गलतफहमी में कंबल कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी । हरिद्वार में जीवा के खिलाफ काफी मुकदमें जैसे हत्या, रंगदारी, धमकी सहित प्रभावी धाराओं में सात मुकदमे भी दर्ज हैं।
साल 2000 से ही कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हरिद्वार में जरायम की दुनिया में अपना नाम जमाने लगा था। प्रारम्भ में जीवा के इशारों पर हत्या भी हुई और फिर रंगदारी मांगने का सिलसिला शुरू हुआ था। जीवा का कनखल में रहने वाले सुभाष सैनी से भी जमीनी विवाद था।